गुंडों और पुलिस की दो धारी तलवार से कट रहे है लखनऊ के बाशिंदे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि राज्य सरकार की निरंकुशता के चलते राजधानी लखनऊ गुंडों और पुलिस की दो धारी तलवार से कटती नजर आ रही है;

Update: 2018-10-05 23:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि राज्य सरकार की निरंकुशता के चलते राजधानी लखनऊ गुंडों और पुलिस की दो धारी तलवार से कटती नजर आ रही है। 

श्री बब्बर ने शुक्रवार को कहा कि एपल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की हत्या के तुरन्त बाद सहोदर भाइयों की हत्या ने शहर और उसकी संवेदना को झकझोर कर रख दिया है। उन्होने ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहिबगंज चुंगी के पास बुधवार देर रात दो सगे भाईयों इमरान गाजी और अरमान की गोली मारकर की गयी हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डाॅ0 संजय सिंह के नेतृत्व में ठाकुरगंज पहुंचा एवं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। 

उन्होंने कहा कि इस नृशंस हत्या के कातिलों को अगर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय नहीं दिलाती तो कांग्रेस सड़क पर उतर आन्दोलन करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News