गोवा में चोरी के आरोप में राजस्थान के दो शख्स गिरफ्तार
राजस्थान के दो लोगों को शनिवार को उत्तरी गोवा के लोकप्रिय मंद्रेम बीच पर पर्यटकों का कीमती सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-07 00:50 GMT
पणजी। राजस्थान के दो लोगों को शनिवार को उत्तरी गोवा के लोकप्रिय मंद्रेम बीच पर पर्यटकों का कीमती सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मुंबई से गोवा घूमने आए पर्यटकों से चोरों ने मोबाइल फोन, एयरपॉड्स, स्पीकर, नकदी जैसे सामान लूट लिए थे।
पेरनेम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रभारी जीवबा दलवी के अनुसार, जयपुर के चंदन भंवरलाल साहू (23) और विशाल भवानीशंकर साहू (22) को भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।