मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत,4 घायल
तमिलनाडु में इराेड जिले के जंबई गांव में मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-05 17:13 GMT
इरोड । तमिलनाडु में इराेड जिले के जंबई गांव में मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।
यहां से 30 किलोमीटर दूर जंबई गांव में यह घटना कल मुनियप्पन मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुई।
अनुष्ठान के धुएं से मंदिर के निकट बरगद के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खिों ने उड़कर अनुष्ठाान में शामिल हो रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।
पुलिस के अनुसार मधुमक्खियों के डंक से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। बाद में घायलों में दो लोगों की मौत हो गयी।