लूट का विरोध करने पर दो लोगों को गोली मारी
बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के पास अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी सहित दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के पास अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक निजी कंपनी के कर्मचारी सहित दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पुलिस ने आज कहा कि एक निजी कंपनी का कर्मचारी पवन झा कल रात पीरपैती बाजार से बकाये राशि की वसूली कर ऑटो रिक्सा से सुंदरपुर बाजार की ओर जा रहा था तभी टड़वा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ऑटो रुकवाकर कर्मचारी पवन से बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी और ऑटोरिक्शा चालक को गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।