बिहार में आरटीआई कार्यकर्ता समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या

बिहार में जमुई जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बिछवे मोड़ के निकट अपराधियों ने कल देर रात सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता समेत दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-07-02 11:18 GMT

जमुई। बिहार में जमुई जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बिछवे मोड़ के निकट अपराधियों ने कल देर रात सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता समेत दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बिछवे गांव निवासी और आरटीआई कार्यकता बाल्मीकी यादव (37) अपने सहयोगी धर्मेन्द्र यादव (36) के साथ कल देर रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी बिछवे मोड़ के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने दोनो की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण आपसी विवाद है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News