बस पलटने से दो लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट क्षेत्र में बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-15 16:04 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेही घाट क्षेत्र में बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए ।
पुलिस ने आज कहा की तड़के रामसनेहीघाट इलाके में हाईवे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस अचानक पलट गई। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई ह जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
घायलों को रामसनेहीघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय बाराबंकी के अलावा गंभीर रुप से घायल चार लोगों को गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।