रूस में गैस धमाके में दो लोगों की मौत
रूसी शहर मैग्निटोगोर्स्क इलाके में संदिग्ध गैस विस्फोट होने से एक अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढ़ह गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 16:16 GMT
मॉस्को । रूसी शहर मैग्निटोगोर्स्क इलाके में संदिग्ध गैस विस्फोट होने से एक अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढ़ह गया जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी।
आपातकाल मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, 'मलबे से 10 लोगों को निकाला गया है और वे सभी जीवित हैं लेकिन दो लोगों की मौत हो गई है।'
यह विस्फोट रविवार देेर रात करीब एक बजे हुआ। इस अपार्टमेंट से 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।