पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के दलदल सिवनी में कल रात शराब को लेकर विवाद में दो युवकों की हत्या कर दी गई थी मामले को सुलझाते पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं;

Update: 2023-01-18 17:26 GMT

रायपुर। राजधानी के दलदल सिवनी में कल रात शराब को लेकर विवाद में दो युवकों की हत्या कर दी गई थी मामले को सुलझाते पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं ।

इस दौरान अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही हैं ।   प्रार्थी झुरूराम निषाद ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दलदल सिवनी बिजली ऑफिस के सामने रहता है। 

कल रात को  अपने घर में था रात केगकरीबन 10:20 बजे शोरगुल सुनकर बाहर निकला वहां पर उपस्थित लोगों में किसी ने बोला कि गोकुलनंदन साहू और दीपक साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र गोकुल निषाद और जीतू को चाकू मारकर घायल कर दिये है जिन्हें ईलाज हेतु अम्बेडक़र अस्पताल रायपुर ले गये है। प्रार्थी अस्पताल जाकर देखा तो उसके पुत्र गोकुल निषाद के पेट कमर व छाती में काफ ी चोट लगी थी एवं जीतू के सीने व पसली के पास चोट लगी थीं एवं दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।

गोकुलनंदन साहू  दीपक साहू व उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक राय होकर प्रार्थी के पुत्र गोकुल निषाद व उसके साथी जीतू की चाकू मारकर हत्या कर दिये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध  अपराध पंजीबद्ध किया गया।  हत्या की घटना को  गंभीरता से लेते हुए  थाना प्रभारी पंडरी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी की संयुक्त टीम गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोकुल निषाद व जीतू की हत्या करना बताया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

आरोपियों  में  त्रिशाल दुबे उर्फ  प्रिंस दुबे पिता प्रफुल्ल दुबे उम्र 26 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी,दीपक साहू पिता स्व. टीकाराम साहू उम्र 20 साल निवासी शासकीय स्कुल के पास डबरा गली दलदल सिवनी,धनेन्द्र साहू पिता स्व. रामजी साहू उम्र 24 साल निवासी एकता चौक दलदल सिवनी ,   पारसमणी साहू उर्फ बोडा पिता स्वण् कृष्ण साहू उम्र 22 साल को पकड़ा गया हैं ।

शराब को लेकर विवाद

सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषार्द 

 कुल नंदन साहू 25 बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र धुव्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। 

इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस वारदात में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। पहले भी इनका विवाद हो चुका था। बताया जा रहा है उसी का बदला लेने इन पर हमला हुआ।

10 दिन में तीन हत्याएं

इन दो युवकों की हत्या के अलावा साल की शुरुआत में एक और मर्डर रायपुर में हुआ था। रायपुर के टेकारी इलाके में अपनी ही मां की हत्या एक युवक ने की थी। कमल नाम के युवक ने अपनी मां फूलबाई के सिर पर फावड़ा मारकर उसकी जान ले ली थी।

कमल ने पुलिस को बताया कि सुबह मां खाना बना रही थी। सब्जी बासी थी। मां सब्जी नहीं बनाने वाली थी। मैंने उसे कहा कि सब्जी बना दे। मगर वह नहीं मानी। बस इस बात को लेकर मां को कमल खरी खोटी सुनाने लगा।

मां ने पलटकर कह दिया काम.धाम तो करता नहीं हैए सिर्फ खाने की बात। इतना सुनकर बेटे का पारा हाई हो गयाए फावड़ा उठाकर दो.तीन बार मां के सिर पर इसने वार कर दिया। इससे बुजुर्ग फूलबाई की मौत हो गई।

साल 2022 में 70 हत्याएं हो चुकी हैं

प्रदेश की राजधानी रायुपर में साल 2022 चाकूबाजी और हत्या की कई वारदातें हुई हैं। पुलिस के आधिकारिक रिकॉड्र्स के मुताबिक साल 2022 में हत्या के 70 मामले सामने आए। इसमें 136 लोगों की गिरफ्तारी की गई। हत्या के प्रयास के 115 मामले थे। साल 2021 में हत्या के 56 मामले सामने आए थे। सालभर में रायपुर पुलिस ने आम्र्स एक्ट के 754 मामलों में 764 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है ।

साल 2021 में आम्र्स एक्ट के तहत 292 प्रकरणों पर 314 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। साल 2022 में अलग.अलग बदमाशों से 697 चाकूए 165 तलवारए 5 रिवॉल्वरए 13 देसी कट्टेए 3 गुप्तिए 32 कारतूसए 2 गंडासा और 1 एयर गन बरामद की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News