सारण में वृद्ध समेत दो लोगों की मौत
बिहार के सारण जिले में सोमवार को दो लोगों की डूबकर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-06 04:58 GMT
छपरा। बिहार के सारण जिले में सोमवार को दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में शौच करने गए सुखारी राम के 75 वर्षीय पुत्र भरत राम पैर फिसलने के कारण पानी से भरे गड्ढ में गिर गया। हादसे में भरत की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं, जिले के तरैया थाना पुलिस ने आज एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।