गोरखपुर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को खजनी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दरोगा सहित पांच लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-11 00:56 GMT
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को खजनी क्षेत्र में शुक्रवार को तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दरोगा सहित पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खजनी क्षेत्र के मंझरिया गांव के निकट पिकप और एक आटो में जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल से गोरखपुर आ रहे खजनी थाने में तैनात हरनहीं चौकी के प्रभारी दरोगा सूरज गुप्ता और उपनिरीक्षक रूद्रप्रताप सिंह सिंह के अलावा आटों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सभी घायलों को अस्ताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी।