बलिया सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 12:42 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीताकुंड गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहर लाल तिवारी अपने ही गांव के एक युवक 32 वर्षीय अजय पाण्डेय साथ मोटरसाइकिल पर बैरिया जा रहे थे।
भरसौंता गांव के पास बैरिया की ओर से आ रही पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान नों वाहन सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गए।
उन्होंने कहा कि हादसे में जवाहर लाल तिवारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि अजय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।