छिंदवाड़ा में सड़क हादसों में दो लोगों की मृत्यु
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में दो अलग अलग घटनाओ में दो युवको की मौत हो गई। एक युवक को बाइक सवार ने, तो दूसरे की ट्रक की चपेट में आने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 15:32 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में दो अलग अलग घटनाओ में दो युवको की मौत हो गई। एक युवक को बाइक सवार ने, तो दूसरे की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक कल शाम छिंदवाड़ा के खजरी वार्ड निवासी रवि मर्सकोले अपनी बहन को मोबाइल दिलाने पैदल जा रहा था कि गुलमोहर लान के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, उछलकर सडक पर गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान आज सुबह अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
दूसरा हादसा कल रात्रि को स्थानीय बस स्टेंड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने किनारे खडे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से ट्रक के पिछले पहियो में आकर युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नही हो सकी है।