डंपर की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे चारपाई पर बैठे एक बच्चे सहित दो लोगों को डंपर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-21 23:46 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे चारपाई पर बैठे एक बच्चे सहित दो लोगों को डंपर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि टहला बाईपास रोड पर गाड़ियां लोहारों की बस्ती में रात नौ बजे के करीब टहला बाईपास पर कुछ परिवारों ने चारपाई बिछा रखी थी जिस पर लोग बैठे हुए थे, तभी एक डंपर अनियंत्रित हो गया और उसने एक चारपाई को टक्कर मार दी जिससे शंकर (20) और चार वर्षीय जीतू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने अलवर - सिकंदरा बाईपास पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही राजगढ़ एवं रेनी सहित आसपास से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।
फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है।