नकली शराब के सेवन से दो की मौत
मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के वांगोई में नकली शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 40 लोग अचेत हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-30 17:35 GMT
इम्फाल। मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के वांगोई में नकली शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 40 लोग अचेत हो गए।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वांगोई में कल एक समारोह में नकली शराब के सेवन के बाद हालत बिगड़ने से लगभग 40 लोगों को अस्पताल मेें भर्ती कराया गया जिसमें छह की स्थिति गंभीर थी।
उसी इलाके में कुछ युवकों ने भी शराब का सेवन किया था जिन्हें चक्कर आने और उल्टी शुरु होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान वांगजाम हिरोजित और ओइनाम श्याम नाम के दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।