कश्मीर में ट्रक और मोटरसाइकिल टक्कर से दो लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में एक ट्रक के मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की पर ही मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 12:58 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में एक ट्रक के मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की पर ही मौत हो गयी।
अधिकारिक ने आज बताया कि श्रीनगर -लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम लार क्षेत्र में एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चला रहे उजैर अहमद लोन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा व्यक्ति उसैद युसूफ भट घायल हो गया।
घायल को तत्काल शेर कश्मीर इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गयी।
ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।