सोनभद्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

 उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2018-11-01 13:57 GMT

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया की गाजीपुर के तमलपुरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार गोंड़ (32) एसएसबी में सिपाही के पद पर तैनात था। बुधवार की रात में वीरेंद्र अपने गांव के ही राजेश कुमार यादव (34) को साथ मोटर साइकिल से छत्तीसगढ़ राज्य में किसी से मिलने जा रहा था। तड़के करीब चार बजे राबर्ट्सगंज फ्लाइओवर पर एक सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल जा टकरायी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 
शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Tags:    

Similar News