सड़क हादसे में दो की मौत
गुजरात में राजकोट शहर के दो अलग-अलग क्षेत्र में आज सडक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 20:34 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में राजकोट शहर के दो अलग-अलग क्षेत्र में आज सडक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कुवाडवा रोड क्षेत्र में सुबह राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
हादसे में दुपहिया वाहन सवार हमीरभाई की मौके पर मौत हो गई।
एक अन्य घटना में गांधीग्राम-2 क्षेत्र में सुबह रैया रोड पानी की टंकी के पास बंद हुयी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।