राजस्थान : दो लोग गिरफ्तार अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर अवैध हथियार बरामद किया;

Update: 2018-10-11 15:27 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की टपूकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर अवैध हथियार बरामद किया।

भिवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि टपूकड़ा निवासी जावेद अवैध हथियार बेचता है। पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 एमएम की दो पिस्टल एवं 315 बोर के दो कारतूस बरामद किया है।

पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों को अवैध हथियार लाकर बेचे है।
पुलिस ने जावेद से पूछताछ के बाद राबड़का निवासी जल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उसके पास से भी एक देशी कट्टा बरामद किया है।

पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ कर अवैध रूप से हथियार लाने एवं बेचने के मामले में गहन पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि जावेद पहले भी 2015 में अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News