राजस्थान में अवैध नशीले पदार्थ के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-07 13:54 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर ने मंगलवार देर शाम को एक युवक के कब्जे से 910 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की। 

इस मामले में गिरफ्तार टिब्बी के वार्ड नंबर 20 निवासी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

इसी तरह श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना थाना पुलिस ने कालूराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने कहा कि कालूराम पुलिस थाने के पास बस से उतरने पर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से करीब एक किलो गांजा बरामद हुआ। अनूपगढ़ निवासी कालूराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News