पाकिस्तान में पोलियो के दो नये मामले, इस वर्ष संख्या 72 पर पहुंची

पाकिस्तान में पोलियो के दो नये मामले सामने आने के साथ ही इस वर्ष पोलियो ग्रसितों की कुल संख्या 72 पर पहुंच गई;

Update: 2019-10-06 10:55 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पोलियो के दो नये मामले सामने आने के साथ ही इस वर्ष पोलियो ग्रसितों की कुल संख्या 72 पर पहुंच गई।
पोलियो के दो नये मामलों में एक सिंध और एक बलूचिस्तान का है ।

सिंध में पोलियो के आपात संचालन केंद्र ने शनिवार को एक मामला सामने आने की पुष्टि की है। यह मामला ओरंगी का है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कराची में 17 वर्षीय एक बच्ची पोलियो से पीड़ित हुई है। इसे मिलाकर शहर में इस वर्ष पोलियो प्रभावितों की संख्या चार हो गई। इनमें से दो मामले हैदराबाद के, एक-एक लरकाना जिलों और जमशोरो जिले के हैं। पिछले साल सिंध से पोलियो का केवल एक मामला सामने आया था।

अधिकारियों के अनुसार, “देश में 72 पोलियो के मामले में से सबसे अधिक 53 खैबर पख्तूनख्वा के हैं। सिंध से आठ, बलूचिस्तान के छह और पांच पंजाब प्रांत से हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News