वोडाफोन का नए उपभोक्ताओं के लिए दो नया प्लान

वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर के प्रीपेड नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स का ऐलान किया है;

Update: 2017-10-27 22:44 GMT

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर के प्रीपेड नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स का ऐलान किया है। वोडाफोन से जुड़ने वाले उपभोक्ता 496 रुपये के पहले रीचार्ज पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग (आउटगोइंग एवं इनकमिंग) और रोजाना 1जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन नए उपभोक्ताओं के लिए एक और आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिसमें 177 रुपये का रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड (लोकल एवं एसटीडी) कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा। 

वोडाफोन इण्डिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हैड आलोक वर्मा ने कहा, "177 और 496 रुपये का पहला रीचार्ज उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक ऑफर साबित होंगे जो वोडाफोन सुपरनेट के साथ जुड़ना चाहते हैं।" 

Full View

Tags:    

Similar News