महाराष्ट्र के परभणी में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले
महाराष्ट्र के परभणी जिले में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-23 12:20 GMT
परभणी। महाराष्ट्र के परभणी जिले में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई।
जिले के सिविल सर्जन डॉ बालासाहेब नागरगोजे ने यह जानकारी दी।
डॉ नागरगोजे ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में एक परभणी और एक जिंतुर तालुक के सानगवी भाम्बले का है।
जिला प्रशासन ने दोनों इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण जिले के कई लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। इन लोगों के वापस लौटने से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है।