छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 13:42 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई।
अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। घटनास्थल से बंदूकें भी बरामद की गई हैं।"