ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बकहो गाँव के पास आज शाम 7 बजे एक ट्रक ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-03 01:11 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बकहो गाँव के पास आज शाम 7 बजे एक ट्रक ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की ओपीएम कालोनी के निवासी आर डी सिंह और विक्रान्त सिंह मोटरसायकल से सोननदी की ओर जा रहे थे। तभी बकहो गाँव के पास मोटरसायकल को कोयले से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मोटरसायकल सवार दोनों लाेगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार अस्पताल भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।