चीन के और दो पार्क यूनेस्को के विश्व जियोपार्क की सूची में शामिल
चीन के और दो पार्क यूनेस्को के विश्व जियो (भूतत्व) पार्क की सूची में शामिल कराये गये हैं। इस तरह चीन में विश्व जियो पार्को की संख्या 41 हो गयी है;
बीजिंग। चीन के और दो पार्क यूनेस्को के विश्व जियो (भूतत्व) पार्क की सूची में शामिल कराये गये हैं। इस तरह चीन में विश्व जियो पार्को की संख्या 41 हो गयी है।
चीनी राजकीय वन और घासमैदान ब्यूरो ने कहा कि 7 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड की 209वीं बैठक पर चीन के हुनान प्रांत में स्थित श्यांग शी जियो पार्क और कानसू प्रांत स्थित च्यांग य जियो पार्क को विश्व जियो पार्क की उपाधि हासिल हुई ।
श्यांग शी पार्क में 160 पेलियोलिथिक और नियोंलिथिक सांस्कृतिक धरोहर है ,जबकि च्यांग य जियो पार्क रंगीन पहाड़ और डेनश्या लैंडफोर्म के लिए प्रसिद्ध है।
चीनी राजकीय वन और घासमैदान ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि चीन ने वर्ष 2003 से यूनेस्को की अपील पर विश्व जियो पार्क की स्थापना शुरू की। कई वर्षों की कोशिशों से चीन ने विश्व जियो पार्क का गुणवत्तापूर्ण विकास पूरा किया, जिस ने जियो धरोहर और पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन, वैज्ञानिक अध्ययन और ज्ञान की लोकप्रियता, राष्ट्रीय छवि के दिखावे और अंतरराष्ट्रीय आदान प्रदान बढ़ाने में उल्लेखनीय चतुमुर्खी लाभ प्राप्त किया।
अब चीन में जियो पार्को की संख्या विश्व के कुल जियो पार्क की एक चौथाई से अधिक है।