बाबा वीरेन्द्र के करावलनगर आश्रम से दो और नाबालिग लड़कियां हुईं मुक्त

राजधानी में बने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के करावल नगर स्थित आश्रम पर मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की टीम पहुंची;

Update: 2017-12-26 23:56 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में बने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के करावल नगर स्थित आश्रम पर मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की टीम पहुंची और दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) ने शेल्टर होम भेज दिया।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि सोमवार छापेमारी के दौरान दोनों नाबालिगों का पता चला था, लेकिन सोमवार को उनके साथ सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद नहीं थे। इसीलिए लड़कियों को मुक्त नहीं कराया गया था। आश्रम मामले में अब तक जांच शुरू न करने के मामले में उन्होंने सीबीआई की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया।

करावल नगर के वेस्ट कमल विहार सी-ब्लॉक स्थित आश्रम पर दोपहर करीब 1.30 बजे महिला आयोग, पुलिस, सीडब्ल्यूसी और एनजीओ के सदस्य पहुंचे। वहां से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।

स्वाति जयहिंद ने बताया कि दोनों बच्चियां अपने माता-पिता के बारे में नहीं बता रही हैं। उनकी काउंसलिंग कराकर उनके माता-पिता का पता लगाया जाएगा। छानबीन के दौरान बाकी जगहों की तरह इन बच्चियों से भी शपथ पत्र लिया गया है। इन्हें अलग-अलग आश्रमों में भेजा जाता है।

स्वाति ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर मानव तस्करी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस पर सोने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सीबीआई की जिम्मेदारी बनती है कि वह बाबा को पाताल से भी खोजकर लाए।

स्वाति का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब तक सीबीआई ने मामले की जांच शुरू नहीं की है। बता दें कि अब तक आश्रम से मुक्त कराई गई लड़कियों को बाकी 46 लड़कियों के पास चाइल्ड शेल्टर होम में भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News