पन्ना जिले में मिले दो और कोरोना के मरीज
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-16 11:59 GMT
पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने आज बताया कि कल देर रात दो व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, यह दोनों लोग रैपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। यह दोनों अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जिले से बाहर गये थे। किल कोरोना अभियान के तहत संदेह के आधार पर इनका सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
डॉ तिवारी के अनुसार अब जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 60 पहुंच चुकी हैं, जिसमें से 58 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, एक्टिव केस दो हैं।