राजकोट में सेंट्रल जेल से दो मोबाइल फोन बरामद
गुजरात में राजकोट शहर के प्रद्युम्न नगर क्षेत्र में सेंट्रेल जेल से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 16:35 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के प्रद्युम्न नगर क्षेत्र में सेंट्रेल जेल से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नियमित जांच के दौरान पोपटपरा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी सावंत उर्फ लाली एस. वाघेला के पास से एक मोबाइल फोन मिला तथा एक अन्य मोबाइल फोन और फोन चार्जर जेल में लावारिस पड़ा मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में भी कुछ दिन पहले शौचालय से एक माबाइल फोन पड़ा मिला था।