तीन युवकों का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा निवासी तीन युवकों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया;

Update: 2019-09-20 11:30 GMT

दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बा निवासी तीन युवकों के अपहरण का मामला प्रकाश में आया था। दनकौर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार करके गुरुवार जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला सिरजेखानी निवासी 19 वर्षीय आकाश गौतम, 23 वर्षीय भोलू एवं 15 वर्षीय अमन तीनों आपस में दोस्त हैं और पुताई व सेटरिंग आदि का कार्य करते हैं। बीते 10 सितम्बर की शाम कस्बे के पीरवाला मैदान के पास लाल रंग की ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने वहां खड़े तीनों युवकों को जबरन कार में डाल लिया और तेजी से कार चलाते हुए भाग थे।

करीब तीन घण्टों तक परिजन व पुलिस युवकों की तलाश में जुटे रहे। बाद में बदमाशों द्वारा पीड़ितों से 2100 रुपए व मोबाइल फोन लूटने के बाद उन्हें छोड़कर फरार हो गए थे। वहीं पीड़ितों की तहरीर के आधार पर दनकौर पुलिस ने अज्ञात आरोपीतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना के दस दिन बाद दनकौर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमेश पुत्र ब्रह्मïपाल निवासी बिलासपुर व प्रदीप पुत्र जोगेंद्र निवासी देवटा के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस व लूट के 600 रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी उमेश पर बुलन्दशहर के औरंगाबाद व दनकौर थाने में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं वहीं प्रदीप के खिलाफ दनकौर कोतवाली में ग भीर धाराओं में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।

 पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने लूट के मोबाइल फोन को नहर में फेंक दिया एवं लूटे गए रुपयों को अय्याशी में खर्च कर दिया। दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News