जन्मदिन पार्टी में फायरिंग एवं वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
राजस्थान के चूरू शहर में पुलिस ने जन्मदिन पार्टी में तीन चार राउण्ड फायरिंग करने एवं वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है;
जयपुर। राजस्थान के चूरू शहर में पुलिस ने जन्मदिन पार्टी में तीन चार राउण्ड फायरिंग करने एवं वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि शहर की पुनियां कालोनी निवासी चुन्नी देवी राठी ने बुधवार रात्रि में विक्रम गोदारा, सुभाष तवंर, प्रमोद राठी , अमरचन्द , रामु राठी एवं चार पांच अन्य के खिलाफ जन्मदिन पार्टी में उनके पुत्र शेरसिंह को जान से मारने के लिए 3-4 फायर करने एवं गली में खड़े वाहनों में तोडफोड करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आज आरोपी रामवतार (42) एवं रजनीष कुमार (25) को गिरफ्तार कर लिया। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।