तेनुघाट डैम में डूबने से दो नाबालिग की मौत

झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुघाट डैम में डूबने से आज दो बच्चों की मौत हो गई ।;

Update: 2019-11-10 16:19 GMT

बोकारो । झारखंड में बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुघाट डैम में डूबने से आज दो बच्चों की मौत हो गई ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बोकारो निवासी14 वर्षीय रोहित राज और रवि राज अपने एक अन्य मित्र के साथ तेनुघाट डैम भ्रमण के लिए गया था। इसी दौरान सभी डैम में स्नान करने लगे। स्नान के क्रम में डैम में डूबने से रोहित और रवि की मौत हो गयी।

सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से रोहित का शव बरामद कर लिया गया है जबकि रवि के शव की खोजबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News