बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के क्रीरी क्षेत्र में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के क्रीरी क्षेत्र में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये जिनमें से एक पाकिस्तान का निवासी है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुठभेड़ में जैश के दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान क्षेत्र में बाहर निकलने का खतरा ना उठाये। किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि बारामूला के क्रीरी में गुरुवार को आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
इस दौरान शहर से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिये गये और घर-घर तलाश अभियान शुरु किया गया। जब सुरक्षा बल गांव में एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में एक की पहचान सोपोर निवासी आमिर रसूल के रूप में की गयी है। माना जा रहा है कि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक है।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गये दोनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के सदस्य हैं। वे नागरिकों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के कई मामलों में वांछित थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक और आतंकवादी हमलों के मामले दर्ज थे। मुठभेड़ स्थल से एके 47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया जब तक क्षेत्र से पूरी तरह विस्फोटक हटा नहीं लिये जाते, वे पुलिस का सहयोग करें। नागरिकों से मुठभेड़ स्थल पर विरोध-प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध भी किया गया है।