जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी
जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे लोग तुज्जर क्षेत्र के नोपोरा में मारे गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-25 15:23 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे लोग तुज्जर क्षेत्र के नोपोरा में मारे गए। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।"
दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू होने के बाद अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया और मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया।
क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने नोपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया।
क्षेत्र में दबिश बढ़ाने के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।