विधान परिषद की सदस्यता से सपा के 2 सदस्यों ने इस्तीफा दिया
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता बुक्कल नवाब तथा यशवंत सिंह ने राज्य विधान परिषद की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता बुक्कल नवाब तथा यशवंत सिंह ने राज्य विधान परिषद की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने दोनो के इस्तीफे की पुष्टि की है। यादव ने कहा कि विधान परिषद के दोनो सदस्य अलग- अलग आये थे और इस्तीफा देकर चले गये।
नवाब ने इस्तीफा देने के बाद “यूनीवार्ता” से कहा कि उनका सपा में दम घुट रहा था। सपा पार्टी न रहकर अब अखाडा बन गयी है। उन्होंने बाप-बेटे (मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव) को मिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनो एक- दूसरे से सुलह करने को तैयार ही नहीं हैं।
कार्यकर्ता वहां घुटन महसूस कर रहे हैं। विधान परिषद के सभापति रमेश यादव को सुबह ही सौंपे इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि सपा में अब उनकी रहने की इच्छा नहीं है इसलिय वह परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं।
नवाब ने हाल ही में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में नहीं होगा तो कहां होगा। मंदिर निर्माण तो हाेना ही चाहिये।” करीब 40 वर्षों से सार्वजनिक जीवन व्यतीत कर रहे नवाब को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।