लुटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हजरतंगज क्षेत्र से लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपया का सामान बरामद किया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-12 17:48 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हजरतंगज क्षेत्र से लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपया का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हजरतगंज इलाके से पुलिस ने दो बदमाशों शिवम गुप्ता और गुड्डू उर्फ काला बच्चा को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 मोबाइल फोेन के अलावा अन्य कीमती सामान बरामद किया ।
बरामद सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है । उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है ।