दो शराब तस्करों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब से शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। ;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब से शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां बताया कि गत काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को प्रदेश के कई जिलों में हरियाणा एवं पंजाब से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। सूचना मिली कि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य अंग्रेजी शराब की खेप लेकर सिकन्दरा,आगरा से भगवान टाकीज आगरा शहर की तरफ आयेंगे। सूचना पर एसटीएफ की टीम सिकन्दरा पुलिस के साथ बताये स्थान पर पहुॅची और घेराबन्दी की।
थोड़ी देर बाद एक टाटा ट्रक मथुरा की ओर एनएच-2 पर कैलाश मोड की तरफ आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने लगा, जिसका पीछा करके ट्रक को रोककर उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मथुरा निवासी सतीश कुमार और हरियाणा निवासी हृदेश कुमार बताये। उनके कब्जे से 810 पेटी राॅयल पटियाला विस्की अंग्रेजी शराब (कुल 38,800 पउआ), 30 पेटी ओल्ड प्रोफेसर विस्की अंग्रेजी शराब (कुल 360 बोतल), एक आधार कार्ड, पेन कार्ड और दो माेबाइल फोन बरामद किये गए। बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रूपये आंकी गयी है।
आरोपियों नेे बताया कि वह इस विस्की अंग्रेजी शराब को भटिण्डा, पंजाब राज्य से लेकर आये थे। शराब की डिलेवरी आगरा निवासी अवनीश उर्फ अश्वनी को भगवान टाकीज चौराहे पर करनी थी। अवनीश उर्फ अश्वनी आगरा शहर में ही रहता है।
यह शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए प्रतिबन्धित है तथा इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है। पूछताछ पर पता चला इस अवैध शराब के मूल्य मे पंजाब राज्य एवं उत्तर प्रदेश में काफी अन्तर है। इसी कारण उत्तर प्रदेश में इसकी तस्करी होती है। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उनके साथियों के तलाश कर रही है।