दो शराब माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे

खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब  लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान दबोचा;

Update: 2018-04-07 15:26 GMT

नकली शराब बनाने का भंड़ाफोड़
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने व गैर राज्यों की शराब  लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने बीती रात जांच के दौरान दबोचा।  खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमें बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब के साथ खोड़ा आ रहे है जिस पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया तो पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच पेटी अंग्रेजी शराब, सील खुली 44 पव्वे, चार लीटर अपमिश्रित शराब, एक किलो यूरिया, एक चोरी की कार बरामद किए है। 

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर। आरोपी विपिन निवासी खोड़ा और लवकुश निवासी पिलखुवा हापुड़ को जेल भेज दिया।  खोड़ा यह दोनों तस्कर वांछित चल रहे थे। तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम दोनों दिल्ली व हरियाणा से शराब लाकर उसको ड्रम में डालकर उसमे यूरिया खाद व अन्य मिश्रण मिलाकर शराब की मात्रा को बढ़ा लेते है और फिर उस शराब को खाली पव्वे व बोतलों में भरकर सस्ते दामो पर बेचते है जिससे हमें अधिक मुनाफा होता है और उन रुपए से हम अपने सोक पूरे करते है। फिलहाल दोनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

गांजा तस्करी करने वाले शतिर युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना खोड़ा पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाला एक शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर इस गांजे को क्षेत्र में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के क्षेत्र में बेचता था और उन पैसों से अपने शौक पूरे करता था।

पकड़े गए तस्कर को एन डी पी एस की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।  वह गांजा बाहर ले जा कर उसकी छोटी-छोटी पैकेट बनाकर चलते फिरते लोगों को बेचा करता था। पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार निवासी थाना सरदना जिला मेरठ को जेल भेज दिया।

कोतवाली पुलिस ने दबोचा एक गांजा तस्कर थाना कोतवाली पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाला एक शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा बाहर ले जाकर उसे सस्ते दामों में चलते फिरते लोगों को बेचा करता था। पुलिस ने आरोपी कुणाल निवास दिल्ली गेट थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News