दो लाख लोगों को जल्द पीने के पानी मिलेगी सुविधा
शहर के विजयनगर लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को जल्द ही पीने के पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी;
गाजियाबाद। शहर के विजयनगर लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले करीब दो लाख लोगों को जल्द ही पीने के पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में पानी की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 37 करोड़ रुपए के कामों को मंजूरी मिल गई है।
इस योजना का शुभारंभ महापौर आशा शर्मा ने भीमाभाई अम्बेडकर पार्क में इसका शिलान्यास किया। मेयर आशा शर्मा ने बताया कि 37 करोड़ की अमृत जल परियोजना के तहत पाईप लाईन, पानी की टंकी, सीआर डब्लू के पांच नग, 12 नलकूप ट्यूवेल, आदि शामिल की जाएगी, जिसमें सर्वोदय नगर, पुराना विजयनगर, मिर्जापुर, प्रताप बिहार, माता कलौनी, चरनसिंह कलोनी आदि वार्ड शामिल है।
यह परियोजना अगले एक साल में इस योजना का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक नगर निगम के लाइनपार क्षेत्र की आबादी करीब पांच लाख है। यहां की आधी आबादी को पीने के पानी की सुविधा नहीं उपलब्ध है। नगर निगम बड़े क्षेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाया है। इस क्षेत्र की कई कॉलोनियों के लिए केंद्र सरकारी की ओर से एक योजना तैयार की गई थी।
इसकी फंडिंग अमृत योजना के तहत कराई गई। करीब दो साल पहले जल निगम की ओर से प्रस्ताव तैयार कराकर सरकार को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई। अब इस योजना की शुरुआत होने जा रही है ओर इस योजना का लाभ लाइनपार के छह वार्डों में 1.60 लाख लोगों को पीने के लिए भरपूर पानी मिलेगा। नगर निगम 37 करोड़ रुपए से इस योजना को अमलीजामा पहनाने जा रहा है। एक साल में इसका लाभ वार्ड- 18, 45, 66,12, 4, 2 के निवासियों को मिलेगा। नरेश जाटव,पीताम्बर पाल,किरपाल सिंह, सन्तराम यादव,विजय गोयल, सरिता सिंह आदि अन्य लोग शामिल थे।