पिपरमेंट प्लांट में दमघुटने से दो मजदूरों की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र स्थित एक पिपरमेंट प्लांट में आज सुबह दमघुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 15:47 GMT
छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र स्थित एक पिपरमेंट प्लांट में आज सुबह दमघुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कटारे के पुरवा गांव में बंद पड़े एक पिपरमेंट प्लांट को चालू करते समय टंकी साफ करने के लिए अंदर गए युवक चरण और शिवम पटेल की दमघुटने से मौत हो गयी है। बताया गया है कि पहले चरण टंकी साफ करने के लिए अंदर गया, फिर उसे बचाने शिवम भी टंकी के अंदर चला गया। इस घटनाक्रम में दोनों भाइयों की मौत हो गयी, दो अन्य मजदूर भी उन्हें बचाने के प्रयास में बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दोनों मजदूर भाइयों का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।