अजमेर में दो किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो किलोग्राम प्रतिबंधित मैथलीनेडाँक्सी मैथेफेथोइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-21 11:38 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दो किलोग्राम प्रतिबंधित मैथलीनेडाँक्सी मैथेफेथोइन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार जयपुर एटीएस एवं एसओजी की शुक्रवार देर रात की गई कार्रवाई में लाखों रुपए की यह प्रतिबन्धित ड्रग्स बराबद की गई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त की शिकायत मिलने पर अजमेर पहुंची एटीएएस एवं एसओजी की टीम ने सिविल लाइंस थाने के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लोहाखान ईलाकें में आरोपी के यहां दबीश देकर दो किलोग्राम प्रतिबंधित एमडी ड्रग बरामद की।
पुलिस मामलें में जांच पड़ताल कर रही है।