हिमाचल में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, दो घायल
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-503 पर खबली दोसादका के पास एक टिप्पर से टकराने के कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-16 11:55 GMT
कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-503 पर खबली दोसादका के पास एक टिप्पर से टकराने के कारण कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार देर शाम को हुई। कार में सवार लोग लुधियाना से बगलामुखी मंदिर की ओर जा रहे थे।
इस दुर्घटना में एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।