पालघर में सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र के पालघर में दाहानु तालुका जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए;

Update: 2021-01-25 08:40 GMT

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दाहानु तालुका जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार वापी जा रहे थे कि धानोरी गांव में टायर फटने के कारण हादसा हो गया। घायलों को कसा प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर में भर्ती किया गया है और मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घायलों में छह वर्ष की बच्ची और 65 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। मृतकों की पहचान नाजनीन शेख (37) और मुजान शेख (01) के रुप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News