कार पलटने से दो की मौत 3 घायल

गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में रविवार को एक कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-06-17 01:05 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में रविवार को एक कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मोविया गांव के निकट तडके एक कार बेकाबू होकर अचानक पलट गयी। हादसे में कार सवार गोंडल निवासी अर्जुनभाई दुधरेझिया (26) और मयंकभाई मालविया (25) की मौके पर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News