वाहन की टक्कर से दो की मौत

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई;

Update: 2017-07-21 17:00 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में कल रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात करीब सवा नौ बजे कोलायत के दो युवक श्रवणराम (24) और शंकरलाल (25) मोटरसाइकिल से मडकोठी की तरफ जा रहे थे कि गुढा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इत्तिला पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कोलायत के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News