बिहार में ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत
बिहार में मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरेल चौक के निकट आज तड़के ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 13:33 GMT
मधुबनी । बिहार में मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरेल चौक के निकट आज तड़के ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरेल चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया।
इस दुर्घटना में राजू कुमार यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महेश कुमार राम (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को इलाज के लिये जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।