बांदा में सड़क दुर्घटना में दो लाेगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को एक क्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-10-27 20:35 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को एक क्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना आज दिन लगभग साढ़े तीन बजे जिले के अतर्रा थानाक्षेत्र में हुई।

पुलिस ने बताया कि अतर्रा से बांदा जा रहे क्रेन ने सड़क पर दूसरी तरफ से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के लिये सड़क पर जा रहे दो लोगों को कुचल दिया।

इसमें अतर्रा निवासी दस वर्षीय संतोष यादव और 15 साल के एक अन्य किशोर की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य कराने के निर्देश दिये हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News