टेम्पो एवं ट्रेलर के टक्कर में दो की मौत
राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक टेम्पो एवं ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में उत्तरप्रदेश निवासी दो युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए;
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक टेम्पो एवं ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में उत्तरप्रदेश निवासी दो युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
थानाधिकारी दिनेश सुखवाल ने बताया कि सवारियों से भरा एक टेम्पो भीलवाड़ा की ओर जा रहा था कि सोनियाणा गांव के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेम्पो पलट गया और उसमें बैठी आठ सवारियां घायल हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उत्तरप्रदेश के शादाब पिता महबूब अहमद (20) निवासी जिला बरेली एवं रवि पिता तेजकरण (22) निवासी ग्राम मुक्ति जिला एटा की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला एवं बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।