रामगढ़ में ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो की मौत
झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-01 02:17 GMT
रामगढ़। झारखंड में रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
थाना प्रभारी विद्याशंकर ने यहां बताया कि जिले के टायर मोड़ के निकट ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ओरमांझी थाने के उकरीद नक्शा निवासी साहेब राम महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल सुजीत कुमार महतो इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।