तमिलनाडु में निर्माणाधीन इमारत पर हुए हादसे में 2 की मौत
तमिलनाडु के उधगमंडलम जिले में रविवार को एक निमार्णाधीन इमारत में हुए हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-10 04:28 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के उधगमंडलम जिले में रविवार को एक निमार्णाधीन इमारत में हुए हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उधगमंडलम के मचेराकोरई में एक इमारत में काम चल रहा था और मजदूर उसके सामने वाले हिस्से की सफाई कर रहे थे, तभी जमीन धंस गई। दो अन्य मजदूर वहां से भागने में सफल रहे।
नीलगिरी के जिलाधिकारी अमृत मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दिए। निर्माण अवैध था या नहीं, इसकी जांच जिला प्रशासन कर रहा है।