मणिपुर में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

मणिपुर के थोबल जिले में खाेंगजोम के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर गुरूवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से दो लड़कियों की मौत हो गई और पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2018-09-21 13:39 GMT

इम्फाल। मणिपुर के थोबल जिले में खाेंगजोम के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर गुरूवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से दो लड़कियों की मौत हो गई और पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार सवार लोग मोरेह से आ रहे थे और रात को राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से इसकी टक्कर हो गई जिसमें दो लडकियों अंजू(17) और मामू(18) की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों लिलाेंग सोईपोकपी की रहने वाली थी।
हादसे में घायल पांच अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News